अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ गहरा रहा है पेयजल संकट, कई गांव पानी ‌की समस्या से परेशान

गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में सबसे बड़ा संकट पानी का बना हुआ है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बीटीकेआईटी से संचालित पेयजल योजना से जुड़े भौंरा, डढोली, धरमगांव, मायापुरी, अस्पताल, गौंचर आदि क्षेत्र पेयजल समस्या से परेशान हैं।

पानी ‌की समस्या से जनता परेशान-

इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि भौरा गांव में लोगों से बिल एक माह का लिया जाता है. लेकिन पानी एक हफ्ते में एक बार आता है। ग्रामीणों ने कहा है कि शीघ्र यदि जेई का स्थानांतरण नहीं किया गया तो 26 मई से ब्लाक मुख्यालय में आहूत क्षेत्र पंचायत समिति बैठक में जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा दिया जाए।