पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं का प्रेजेंटेशन आज शिक्षा संकाय में हुआ बी० एड़० द्वितीय सेमेस्टर से तृतीय स्थान प्रियंका द्वितीय महेश भट्ट प्रथम अचल पंत बी० एड़० चतुर्थ से तृतीय सोनी द्वितीय शोभा पाण्डे प्रथम दिनेश सिंह बिष्ट एम० द्वितीय से तृतीय स्थान प्रियंका बिष्ट द्वितीय ममता बिष्ट प्रथम रिंकी पाण्डे एम० एड़० चतुर्थ से किरन खाती प्रांजलि भट्ट इस अवसर पर शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं और इसके संरक्षण के बारे में तो कोई सोच भी नहीं रहें हैं।

प्रकृति के विषय में विचार रखे
पूर्व विभागाध्यक्ष विजया रानी ढौंडियाल ने अपने विचार रखे इन्होंने बताया की प्राकृतिक रूप से जो आपदाओं से कैसे बचें व जो प्रकृति को कैसे संरक्षण करें जो भी हम वृक्ष लगाए उसकी समय-समय पर देख-भाल भी करके ही हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।
संकाय के विद्यार्थियों ने विधि, वणिज्य एवं शिक्षा संकाय के समीप सफाई अभियान का संचालन किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डाॅ० रिजवाना सिद्दीकी, डॉ संगीता पवार, डाॅ नीलम,डॉ अंकिता कश्यप,डॉ ममता काण्डपाल, डॉ० सरोज जोशी,डॉ ललिता रावल, डॉ० पूजा प्रकाश, डा० मनोज, दिनेश पटेल आदि के बी० एड़० व एम० एड़० के सैकड़ों छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला