अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 18-12-2023 को पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संजय शाह (Rikkhu) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की।
कहीं यह बात
जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में 13 माह का फ्री राशन जो डीलर द्वारा कार्ड धारकों को बांटा गया, इसमें दीपावली से पहले 5 माह का भुगतान हो गया था। एक माह से भी ज्यादा हड़ताल पूरे जिले में चली। इसके उपरांत विभाग द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिले के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी को आश्वासत किया गया कि आपका जो तेरा माह का बकाया है उसमें से पांच माह का भुगतान हम आपके अकाउंट में कर रहे हैं परंतु अल्मोड़ा नगर के सभी डीलर भाइयों के अकाउंट में अभी तक ₹1 भी विभाग के द्वारा नहीं डाला गया। जबकि अब तक लगभग डीलरों का 15 माह का भुगतान बकाया हो गया है। ऐसे में डीलरों को अपनी रोजी-रोटी और अपने परिवार के खर्चो को वहन करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार जिला पूर्ति अधिकारी से फोन में निवेदन करने के उपरांत भी उनके कानों में जू नहीं रेंग रही है। भुगतान नहीं होने से डीलरों के द्वारा दुकान का किराया नेट रिचार्ज बच्चों की पढ़ाई का खर्चा करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक का आयोजन
ऐसे में दिनांक 20 12 2023 को बुधवार) अपराह्न 12:00 नंदा देवी स्थानीय( गीता भवन में) एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है। जिसमें नगर एवं जिले के महत्वपूर्ण पदाधिकारी सहित सभी डीलरों का आना आवश्यक है। यथा समय बैठक में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करा कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य सहयोग देने की अपील की है।