आज दिनांक 19 मई 2022 को स्प्रिंग डेल्स स्कूल में भौतिकी विभाग के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें इतिहास के महान आविष्कार एवं आविष्कारकों के बारे में जानकारी दी गई।
11वीं कक्षा के भौतिकी के छात्रों ने दी जानकारी
बीपी मशीन , पेनड्राइव, घड़ी ग्लूकोमीटर एवं मोबाइल फोन से लेकर प्रोजेक्टर समेत 20-25 अविष्कारों एवं उनके आविष्कारक की जानकारी 11वीं कक्षा के भौतिकी के छात्रों ने दी।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष विपुल कार्की , उप प्रधानाचार्य संदीप जोशी समेत सभी शिक्षक गण मौजूद थे।