कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर और कोविड कर्फ्यू के दौरान धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 9 जून 2021 को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा प्रत्येक जरुरतमंद के द्वार अन्न अभियान के तहत अल्मोड़ा शहर से लगे फलसीमा में अनेकों परिवारों को राशन वितरण किया गया।
ग्राम सभा फलसीमा में राशन किया वितरित-
जिसमें ब्लाक समन्वयक बिशन सिंह ने बताया कि मंच द्वारा इस कोरोनाकाल में लगातार राशन कार्ड विहिन लोग तथा जिनका राशन कार्ड आनलाईन ना होने से राशन नहीं मिल पा रहा है और रोजगार विहिन अत्यंत जरुरतमंद अनेकों परिवार को मंच संयोजक विनय किरौला के आह्वान पर अनेकों स्थानों पर राशन वितरण किया जा रहा है। जिस क्रम में आज उनकी ग्राम सभा फलसीमा में राशन वितरण किया जा रहा है।
जरूरतमंदों के लिए लगातार जारी रहेगा अभियान-
मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि कि जब तक परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जाती है तब तक मंच द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद करने का अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, ब्लाक समन्वयक बिशन सिंह,गिरीश तिवारी,त्रिभुवन बिष्ट,के एन जोशी, मनोज बिष्ट,संजय बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य महिमा बिष्ट,भुवन बिष्ट,त्रिलोक बिष्ट,लक्मन बिष्ट,भूपाल बिष्ट,धन सिंह बिष्ट,इत्यादि लोग मौजूद रहे।