1,834 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में अब लोगों को बाजार में गाय का आधा लीटर दूध और एक लीटर का स्टैंडर्ड दूध भी मिलेगा। दुग्घ संघ अल्मोड़ा की ओर से गाय के दूध का आधा लीटर पैकेट और एक लीटर पैकेट का स्टैंडर्ड दूध मार्कट में उतारा गया है। लोगों को गाय के दूध का 500 मिली पैकेट 27 रुपए और एक लीटर स्टैंडर्ड दूध का पैकेट 56 रुपये में मिलेगा।
गाय के दूध की लॉन्चिंग गुरुवार को की गई
दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ने बताया कि आंचल के अन्य दूध की तरह ही गाय का दूध भी उत्तम और स्वास्थ्य वर्धक है। संघ के प्रभारी प्रधान प्रबंधक अरुण नगरकोटी ने बताया कि वर्तमान में गायों का पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध है। गाय के दूध की गुरुवार को लॉन्चिंग कर दी गई है।
मौजूद रहे
इस अवसर पर जीएम संतोष कुमार, अरुण नगरकोटी, नरेश शर्मा, बलवंत रावत, देवेंद्र वर्मा, शिव शंकर बोरा, नवीन पंत आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: आज आईएमए पासिंग आउट परेड, 373 कैडेट होंगे पास आउट, आज देश को मिलेंगे 331 जांबाज अफसर
अल्मोड़ा: जिलें में दिल के मरीजों की बढ़ रही संख्या
उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल