December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: वन दरोगा भर्ती प्रक्रिया शुरू, पंजीकृत 398 में से 223 अभ्यर्थी ही हुए परीक्षा में शामिल


अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित वन दरोगा भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 25 जुलाई तक चलेगी।

परीक्षा केंद्र में सुबह शाम दो पालियों में हुई ऑनलाइन परीक्षा-

जिसमें अल्मोड़ा में बनाए गये परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को सुबह शाम दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 385 में से 223 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही 162 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राइंका बिरौड़ा एनएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।

दो पालियों में इतने विद्यार्थी रहे शामिल-

अल्मोड़ा जिले में नगर के  कर्नाटक खोला स्थित नंदा देवी इंफोटेक संस्थान को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह 9:30 से 11.30 बजे तक की पहली पाली में कुल पंजीकृत 193 अभ्यर्थियों में 121 ने परीक्षा दी। वही 72 शामिल नहीं रहे। वहीं, दूसरी पाली अपराह्न 2 से 4  बजे तक 193 पंजीकृत थे। इनमें से 102 ने परीक्षा दी व 91 शामिल नहीं हुए।

इस मौके पर इन लोगों का रहा सहयोग-

इस मौके पर आयोग के पर्यवेक्षक परमीत सिंह अधिकारी, हरीश सिंह, भगवती बिष्ट, दीपा मेहता, नीमा राना, पवन कुमार, पुजा जोशी, गीता कांडपाल, सुरेंद्र, ललित चंद्र तिवारी, ईश्वर सिंह समेत संस्थान के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!