अल्मोड़ा: पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद कलाकारों को वितरित की खाद्यान्न सामग्री

‌ कोरोना वायरस का संकट अभी भी बना हुआ है, जिससे अभी भी लोगों में इस वायरस का भय बना हुआ है। वही कोरोना काल में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के अनेक मोहल्लों में जरूरतमंदों तक खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंदों तक लगातार पहुंचा रहे हैं।

जरूरतमंद कलाकारों को खाद्यान्न, सब्जी आदि की वितरित-

इसी क्रम में आज हवालबाग विकास खण्ड के ग्राम सभा झसियाटाना,शैल,कनेरी,विसरा, फलसीमा, सरसों व नगर क्षेत्र के धारानौला,तल्ला दन्या, राजपुरा,ओडखोला ,मल्ला दन्या,मल्ला राजपुरा,डुबकियां आदि अनेकों क्षेत्रों में तथा सांस्कृतिक दलों के जरूरतमंद कलाकारों को खाद्यान्न, सब्जी आदि वितरित करवायी गयी।

जारी है मदद का यह कार्य-

बिट्टू कर्नाटक द्वारा लगभग पिछले डेढ़ माह से भी ज्यादा समय से अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न स्थानों में मौजूद कोरोना प्रभावितों व जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है ।

अन्य लोगों से भी की अपील-

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि जब तक आवश्यकता होगी यह सिलसिला उनके द्वारा जारी रखा जायेगा । बिट्टू कर्नाटक ने सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियों से आरोप- प्रत्यारोप एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आने एवं अपने स्तर से सहयोग करने की अपील की।

कोरोना प्रभावित व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर सकता है-

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अल्मोडा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति/परिवार जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं उनको आवश्यकतानुसार पका हुआ भोजन निःशुुल्क टिफनों के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न, भोजन आदि प्राप्त कर सकता है ।