March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: सीएम धामी ने शहीद सैनिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, की कई घोषणाएं

 1,111 total views,  4 views today

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रोड स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री धामी ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया व मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री  धामी ने कई घोषणाएं भी की

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश ₹18 से बढाकर ₹50 प्रति कुन्तल करने की घोषणा की।

यह घोषणा भी की गयी

निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारम्भ करने, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे दर्शक दीर्घा में टीन शेड लगवाने व बलूटी गांव सड़क मार्ग स्व. पं नारायण दत्त तिवारी के नाम रखने की घोषणा की गई।