अल्मोड़ा: लोअर माल रोड से जाखनदेवी को जाने वाले प्राचीन मुख्य मार्ग को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा ने बंद कर दिया था। जिसको खुलवाने के लिए पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम./वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक के द्वारा दिनांक 17.08.2021 को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा को पत्र देकर एवं स्वयं जाकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह मार्ग नगर पालिका परिसर अल्मोड़ा के नक़्शे में भी अंकित है। अगर एक सप्ताह के अंदर मार्ग नहीं खोला गया तो वह स्थानीय नागरिकों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
मार्ग को खोलने का निर्णय ले लिया गया है
जिसके फल स्वरूप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा ने एक बैठक आहूत कराकर इस मार्ग को खोलने का निर्णय ले लिया गया है,और पत्र के माध्यम से कर्नाटक को मार्ग खोलने संबंधी आदेश निर्गत करते हुए सूचना प्रेषित की है। कर्नाटक का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सार्वजनिक वाहनों का आभाव रहता है ऐसी स्थिति में पगडंडियां एवं लिंक मार्ग लोगों के लिए राहत का कार्य करते है जिन्हें दुरुस्त एवं सुचारू किया जाना अति आवश्यक है।