दिनांक 26.04.2022 की रात्रि कंट्रोल रुम अल्मोड़ा से सूचना मिली की लोद बग्वालीपोखर के जंगलों में चार युवक रास्ता भटक गये है ।
जंगलों से सकुशल बरामद किया गया
सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी बग्वालीपोखर निखिलेश बिष्ट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम के साथ रात्रि से सर्च अभियान चलाकर दिनांक 27.04.2022 की प्रातः करीब 07.30 बजे सड़क मार्ग से लगभग 04 किमी0 की दूरी पर कमल कन्याल पुत्र जी एस कन्याल निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष, अभय परीहार पुत्र नन्द किशोर निवासी देवलचौड हल्द्वानी उम्र 21वर्ष, राहुल पाण्डे पुत्र अनिल पाण्डे निवासी कौसानी अल्मोड़ा उम्र 21 वर्ष, राजेश राणा पुत्र पुष्कर सिह राणा नि0 सोमेश्वर अल्मोड़ा उम्र 22वर्ष को उदयपुर गोलू मंदिर के जंगलो से सकुशल बरामद किया गया।