मरीजों के लिए राहत की खबर है। सीएचसी धौलादेवी में उपचार कराने वाले मरीजों को अब नि:शुल्क जांच की सुविधा मिलने लग गई है। जिस पर गुरुवार को अस्पताल में इसका शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में की थी घोषणा-
जिस पर मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल में इसको लेकर घोषणा की थी। जिसमें जिले में अल्मोड़ा व रानीखेत के अलावा सीएचसी धौलादेवी को पहले फेज में इसके तहत रखा गया है। चिकित्साधिकारी डॉ. बीबी जोशी ने कहा कि इसका स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा।
यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर निजी फर्म के कर्मचारी श्रवण कुमार, भास्कर नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे।