योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत योग प्रशिक्षकों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर निः शुल्क योग शिविर चलाए जा रहे हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी और पहल गांव में प्रशिक्षिका आरती कनवाल द्वारा कराया जा रहा योगाभ्यास

राजकीय प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी और पहल गांव में प्रशिक्षिका आरती कनवाल द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को योग के महत्व और उनसे मनुष्य के शरीर में होने वाले लाभ को बताया और प्रतिभागियों को ध्यान, आसन तथा प्रणायाम कराया।
प्रतिभागियों को योग से मिलने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी

प्रतिभागियों को योग से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया जिससे प्रतिभागी काफी हद तक प्रभावित हुए। योग कैंप में ग्राम प्रधान सहित 70 प्रतिभागी उपस्थित रहे और आरती कनवाल द्वारा सिखाये जा रहे योगो का अभ्यास किया।