March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा : दुगालखोला निवासी गौरव बनें सेना में लेफ्टिनेंट

शनिवार को  भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड सादगी के साथ हुई। इस बार पासिंग आउट परेड में उत्सव का माहौल नहीं था, बल्कि कई तरह के बदलाव भी परेड में दिखे। वही भारतीय सेना को कल 319 जांबाज अफसर मिले।

बड़े भाई भी सेना में है कैप्टन

जिसमें अल्मोड़ा के  गौरव नगरकोटी  सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं । आईएएमए की पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना के हिस्सा बने ।  गौरव के पिता  का नाम नंदन सिंह नगरकोटी और माता का नाम चंदा नगरकोटी है । वर्तमान  में वह दुगालखोला में निवास करते हैं । उनका मूल ग्राम डोटियाल गांव  ताकुला में हैं । लेफ्टिनेंट गौरव के पिता भी कुमाऊँ रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हो चुके हैं । और साथ ही लेफ्टिनेंट गौरव के बड़े भाई कैप्टन सौरभ नगरकोटी है । जो वर्तमान में आर्टीलरी रेजिमेंट  में कार्यरत है ।लेफ्टिनेंट गौरव केदादाजी  स्वर्गीय प्रताप सिंह नगरकोटी भी 4th कुमाऊं रेजिमेंट से सेना को  सेवाएं दे चुके है।यानि इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में सेवा दे रही है ।