April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक का हुआ आयोजन, लिए गए यह निर्णय

शनिवार को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में गोविन्द बल्लभ पन्त अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पौड़ी गढ़वाल की बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक आयोजित हुई।

रिकमेंडेटरी कमेटी गठित करने का निर्णय लिया

बैठक में संस्थान के निलम्बित कुलसचिव श्री सन्दीप कुमार के प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए एक रिकमेंडेटरी कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इस कमेटी में संस्थान के निदेशक, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक के साथ अपर सचिव न्याय सदस्य होंगे।

यह निर्णय लिए गए

बैठक के दौरान संस्थान में स्टाफिंग पैटर्न लागू करने, आउटसोर्स के आधार पर कार्मिकों की नियुक्ति से सम्बन्धित प्रकरण शासन को संदर्भित किये जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान संस्थान में कार्यरत शिक्षकों को एमटेक एवं पीएचडी करने हेतु भेजे जाने की व्यवस्था करने, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर के पद को उच्चीकृत किये जाने का भी निर्णय लिया गया।

सहमति प्रदान की गयी

बैठक में संस्थान के वित्त समिति में सदस्यों को नामित किये जाने के साथ ही संस्थान में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना लागू किये जाने आदि पर भी बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक की सहमति प्रदान की गयी।