अल्मोड़ा: जीआईसी बॉयज की टीम ने फाइनल में बनाई जगह, अल्मोड़ा वॉरियर्स व जीआईसी बॉयज के मध्य कल खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से स्व. किशन कनवाल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। रविवार को प्रतियोगिता के तहत पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया।

सेमीफाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा सर्विसेज की टीम को परास्त किया:

जीआईसी बॉयज की टीम ने अल्मोड़ा सर्विसेज की टीम को परास्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

आसानी से जीतकर फाइनल में बनाई जगह:

अल्मोड़ा स्टेडियम में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अल्मोड़ा सर्विसेज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईसी बॉयज की टीम ने चार विकेट शेष रहते 15 वें ओवरों में ही आसानी से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। अंपायर की भूमिका संजय कुमार और नरेंद्र कनवाल ने निभाई।

कल खेला जाएगा फाइनल मुकाबला:

जीआईसी बॉयज व अल्मोड़ा वॉरियर्स के मध्य कल दोपहर 12 बजे से स्थनीय एचएनबी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

खेल प्रेमी मौजूद:

मैच के चलते कैलाश मेहरा, अंकित पांडे, चंदन लटवाल, आबिद अली, राजू लटवाल, पंकज बिष्ट, राहुल खोलिया, पंकज रौतेला, छितिज पांडे, ललित कनवाल, पवन डालाकोटी, देवेन्द्र परिहार समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।