March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने विकासभवन से बेस अस्पताल तक सड़क के सुधारीकरण की उठाई मांग

 3,309 total views,  7 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्रामीणों ने नगर के विकासभवन से बेस अस्पताल तक सड़क के सुधारीकरण की मांग की है।

सड़क के सुधारीकरण की उठाई मांग

जिस पर आज रविवार को धर्म निरपेक्ष मंच के बैनर तले ग्राम सभा गरगूठ, भनार, रैखोली, रैलापाली, पहल, तलाड़, बाड़ी, सैनार के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि 2012 में कटा यह सड़क वर्तमान में सोलिंग, डामरीकरण के अभाव में अंतिम सांसे ले रहा है। साथ ही कहा कि इस सड़क से कई गांव जुड़े है। सड़क में जगह-जगह कलमठ टूटे हुए है, हल्की बरसात में पूरा इलाका मुख्य धारा से कट जाता है। ग्रामीणों ने सड़का का पुनः नवीनीकरण, सोलिंग, डामरीकरण व कलमठ का निर्माण बरसात से पहले करने की मांग उठाई।

कल डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

जिसमें बैठक कर सड़क निर्माण समिति का गठन भी किया गया व तय किया गया कि सोमवार को यानि कल डीएम को ज्ञापन सौंप सुधारीकरण की मांग उठाई जाएगी। साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों का घेराव समेत उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला, प्रधान महेश कुमार, प्रकाश चंद्र, चंद्र शेखर, श्याम सिंह, पान सिंह, रूप सिंह, शीला उप्रेती, चंद्रा बिष्ट, सुंदर सिंह, हरीश लाल, गणेश लाल, नंदा बिष्ट, गीता जोशी, कैलाश जोशी, महेश जोशी, विजय जोशी, जदगीश जोशी, किशन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह परिहार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, गीता बिष्ट, डॉ. शिव दत्त शर्मा, कमलेश जोशी, बलवंत बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, पूरन सिंह, श्याम सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।