3,001 total views, 7 views today
अल्मोड़ा नगर निवासी मेघा अल्मिया, अंकिता नौटियाल और आरती इन तीनों खिलाड़ियों का सीनियर नेशनल महिला हॉकी टीम के लिए उत्तराखंड राज्य की तरफ से चयन हुआ है । जिसके बाद अब यह खिलाड़ी 21 से 30 अक्तूबर तक झांसी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
खिलाड़ी अपने खेल के दम पर अपने शहर और उत्तराखंड का नाम कर रही रोशन-
यह खिलाड़ी अपने खेल के दम पर अपने शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। अंकिता नौटियाल, मेघा अल्मिया और आरती को हॉकी खेलने का बेहद शौक है और वे भारत के लिए हॉकी खेलकर अपने परिवार और देश दोनों का नाम रोशन करना चाहती हैं।
सरकार को खिलाड़ियों के लिए संसाधनों के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी करवानी चाहे मुहैया-
सभी विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा कि बालिका है। इन सभी हॉकी खिलाड़ीयो को विक्टोरिया क्लब की सीनियर खिलाड़ी अनिता पावर प्रशिक्षण देती हैं। हालांकि ये सभी खिलाड़ियों का कहना है कि सरकार को खिलाड़ियों के लिए संसाधनों के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी मुहैया करवानी चाहिए। जिससे हर खिलाड़ी का हौसला बना रहे।
विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा ने जताई खुशी-
इनके चयन पर विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के अध्यक्ष- मनोज सिंह पवार, उपाध्यक्ष- अंकित पांडे, सचिव- गिरिराज साह, कोषाध्यक्ष- विजय भट्ट, उपसचिव- सूरज वाणी, कोच- राजेंद्र कनवाल, अनीता पवार, मोहित सिंह, पंकज टम्टा, किशन लाल, दीपक वर्मा, ऋतिक राज, गणेश शाही, कुंदन कनवाल, पंकज शाही आदि खेलप्रेमियों ने उनके चयन पर खुशी जताई है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन