1,516 total views, 2 views today
अल्मोड़ा नौकरी तलाश युवाओं के लिये अच्छी खबर है। दरअसल भारत की अग्रणी जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी रिलायस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शाखा अल्मोड़ा में सेल्स मैनजर की भर्ती निकली हैं।
रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, उम्र
रिलायस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर की 3 रिक्तियां हैं। जिसमें शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होनी चाहिए। उम्र 25 से 40 वर्ष के लोग जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही कम से कम तीन साल का सेल्स में अनुभव भी आवश्यक है। वहीं वेतन की बात करे तो 20,000 रु० प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
साक्षात्कार की तिथि
30 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को साक्षात्कार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा।
अन्य जानकारी के लिए यहां करे संपर्क
संपर्क- शरद अग्रवाल 8899981777
मेल ID [email protected] पता- रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस एलटीडी, अल्मोड़ा
निकट दृष्टि आई हॉस्पिटल,
निकट सेवोय होटल, मल्ला जोशी खोला
अल्मोड़ा
ऑफिस न० 05962230340
More Stories
मौसम अपडेट: प्रदेश में मूसलाधार बारिश का आरेंज अलर्ट जारी, रहें सतर्क, जानें अल्मोड़ा का हाल
सुबह की ताजा खबरें (5 जुलाई, मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़( 4 जुलाई, सोमवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)