3,177 total views, 7 views today
चौखुटिया में रविवार को भटकोट के प्रयागेश्वर धाम से भगवान जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा प्रभुनाद ध्वजों के साथ शुरू हुई। यात्रा चांदीखेत तथा चौखुटिया बाजार से होते हुए करीब चार किलोमीटर चलकर अगनेरी मंदिर पहुंची। इस रथ यात्रा में तमाम लोग शामिल हुए।
हरे रामा हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे, हरे के गूंज से रमा रहा माहौल-
इस अवसर पर कुछ ने घरों तथा ऊंची इमारतों की छतों तथा अन्य स्थानों से भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। यात्रा के दौरान पूरा माहौल हरे रामा हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे, हरे से सराबोर रहा इस दौरान अनेक स्थानों पर भक्तजनों ने श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था भी की। यात्रा का अगनेरी मंदिर में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। इससे पूर्व नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ हुआ।
जगन्नाथ भगवान को मीेठे पकवान सहित एक सौ एक व्यंजनों का लगाया भोग-
जगन्नाथ यात्रा शुरू होने से पहले भगवान जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा का श्रृंगार किया गया। फिर शुद्ध देशी घीं से बनाए गए 56 भोग में 101 प्रकार के व्यंजन परोसे गए। जिसमें लेमन चांवल, नारियल चांवल, जीरा चांवल, पालक चांवल, इसी तरह पनीर के दर्जनभर व्यंजन, फु्रट चटनी, टमाटर चटनी, मीठी चटनी, खाजा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेठा लड्डू, बेसन लड्डू, जलेबी, बालूसाई व आटा लड्डू सहित दो दर्जन मीेठे पकवान सहित एक सौ एक व्यंजनों का भोग लगाया गया।
More Stories
उत्तराखंड: बेटे ने मां से की शादी, पति ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला
अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं को लेकर बैठक हुई आयोजित, कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई, डीएम ने दिए ये निर्देश
पिथौरागढ़: फ्रॉड कंपनी बनाकर ठगी करने वाली महिला बिजनौर से गिरफ्तार