अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के उज्यौला गांव में बीते सोमवार को एक गुलदार अचानक गाँव में घूस गया। जहां गुलदार अपने शिकार की तलाश में एक ग्रामीण के गोठ में चला गया। गुलदार को गोठ में जाता देख ग्रामीणों ने उसे बंद कर दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में इस घटना की जानकारी से दहशत फैल गई।
रेस्क्यू कर लाया गया गुलदार-
जिसके बाद इस घटना की खबर वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और गुलदार का रेस्क्यू किया। जिसमें करीब एक घंटे से अधिक समय में ट्रेंक्यूलाइज गुलदार को पिंजड़े में कैद कर दिया गया।
उपचार के दौरान हुई मौत-
इसके बाद गुलदार का एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर में उपचार किया जा रहा था। गुलदार काफी बीमार था। लेकिन मंगलवार को तड़के उपचार के दौरान गुलदार ने दम तोड़ दिया।