टोक़्यो ओलंपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। टोक़्यो ओलंपिक में आज भारत के खिलाड़ियों के भी मैच है। जिसमें एक मैच हो चुका है। यह मैच भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का रहा। जिसमें लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ मैच लड़ा। जिसमें उन्हें हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
सेमीफाइनल में हारी लवलीना बोरगोहेन-
आज महिला मुक्केबाज़ी के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहाईं को तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा। बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 से जीत दर्ज कीं।
देश के लिए जीता कांस्य पदक-
टोक्यो ओलंपिक्स में यह भारत का तीसरा पदक है। लवलीना बोरगोहाईं देश के लिए कांस्य पदक जीत कर भी बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।