अल्मोड़ा: गो ग्राम उत्थान ट्रस्ट पांडेखोला थापला में स्थापित गोशाला को एक वर्ष पूरे हो जाने पर आज मानव व गोवंश के कल्याण के लिए हवन- यज्ञ का आयोजन किया गया। गौ सदन थापला में हुए हवन और पूजा अनुष्ठान पंडित तारादत्त पांडे, पूरन पांडे , मोहन चंद्र काला, चंद्र शेखर नैलवाल द्वारा संपन्न कराया गया ।
गाय संरक्षण के लिए की गई अपील
हवन यज्ञ के बाद भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर गाय के संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होने की अपील भी की गई ।
इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मनोहर भट्ट, कृपाल सिंह शीला, सुंदर प्रकाश, मोहन सिंह, जगत सिंह, कमला देवी, नीमा देवी हीरा देवी, प्रतिभा देवी आदि मौजूद रहे।