6,644 total views, 2 views today
मातृ दिवस के अवसर पर डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्ष उपवा के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस परिवार के बच्चों की पेंटिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।
बच्चों ने बनाई पेंटिंग-
जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर अपनी माताओं को अपना प्यार समर्पित करते हुए पोस्टर, ग्रीटिंग, वीडियो आदि के मध्यम से अपनी पेटिंग द्वारा माताओं को मधुर संदेश लिख कर अपना प्यार जताते हुए शुभकामनाएं दी।
माताओं के प्रति उम्रभर समर्पित रहने का दिया संदेश-
UPWWA अल्मोड़ा द्वारा सभी बच्चों को उन्हें मातृ दिवस की बधाइयां देते हुए अपनी माताओं के प्रति उम्रभर समर्पित रहने का संदेश दिया व माता के महत्व को बताते हुए हमेशा अपनी मां का सम्मान करने की सीख दी। पेंटिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन