April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: साइबर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

दिनांक 05.05-2022 वादी  जगदीश राम पुत्र किशन राम निवासी ग्राम सरसों थाना व जिला अल्मोडा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04.04.2022 से 12.04.2022 तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के पंजाब नेशनल बैंक के खाता से कुल 1,94,797/-रु निकालकर साइबर धोखाधड़ी की गई है ।
वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय
अल्मोडा द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र खुलासा किये जाने एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश यादव को निर्देशित किया गया था ।

अभियुक्त के कब्जे से धोखाघड़ी में प्रयुक्त किये जा रहे 03 मोबाईल फोन व 01 पेनड्राइव बरामद

   मामले के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पतारसी- सुरागरसी करते हुये, अभियुक्त शिवम तिवारी उम्र 24 वर्ष पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम तुडाहा भाववाला धाना सांगीपुर प्रतापगढ उ0प्र0  हाल म0 न0  सी 625/22 गांधीनगर गली न0 5 खानसा रोड गुडगांव हरियाणा को गुडगांव गांधीनगर हरियाणा  से दिनांक 06.05.2022 की रात्रि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से धोखाघड़ी में प्रयुक्त किये जा रहे 03 मोबाईल फोन व 01 पेनड्राइव बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।       

2,500 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा

         पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी का शीघ्र खुलासा करने एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने पर उत्साहवर्धन हेतु SSP ALMORA द्वारा पुलिस टीम को 2500 रूपये  का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम

1. उ0नि0 विजय सिंह नेगी
2. एचसीपी सन्तोष उप्रेती
3. कानि0 दीपक खनका