April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रशासनिक भवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को होमियोपैथिक औषधि ARSENIC ALB 30 का किया गया वितरण

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का संकट अभी भी जारी है, जिसमें अभी भी सर्तकता बरतनी बेहद अनिवार्य है। 

होमियोपैथिक औषधि ARSENIC ALB 30 का किया गया वितरण-

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रशासनिक भवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी, कुलसचिव डॉ बिपिन चंद्र जोशी, वित्त अधिकारी, हेमेंद्र प्रकाश गंगवार द्वारा कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने और बेहतर बनाए रखने के लिए होमियोपैथिक औषधि ARSENIC ALB 30 का वितरण किया गया।

इस अवसर पर यह लोग रहे शामिल-

इस अवसर पर शोध एवं प्रसार निदेशालय के प्रो जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी, प्रोफेसर इला साह, देवेंद्र पोखरिया, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. ललित चंद्र जोशी, , कैलाश छिमवाल, त्रिलोक बिष्ट, विनीत कांडपाल, मनोज, आलोक वर्मा, गोविंद मेर,रवि अधिकारी,सुरेश,ईश्वर बिष्ट, रणजीत सिरारी आदि शामिल हुए।