November 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: रानीधारा रोड के सुधरने की जगी उम्मीद, सुधारीकरण के लिए हुए 19.97 लाख रुपये जारी

अल्मोड़ा की रानीधारा रोड के अब सुधरने की उम्मीद दिख रही हैं । क्योंकि डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सड़क सुधारीकरण के लिए 19.97 लाख रुपये जारी कर दिए है ।

लोगों ने किया अनुरोध

डीएम  नितिन सिंह भदौरिया से रानीधारा के लोगों ने मार्ग सुधारीकरण के लिए मुलाकात कर अनुरोध किया था । इस पर डीएम ने अनटाइड फंड से 19.97 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही
  रानीधारा रोड मार्ग के सुधारीकरण के लिए प्रांतीय खंड के ईई को तत्काल कार्य को शुरू करने के निर्देश दे दिए गये हैं ।

पांच साल से नहीं हुआ था डामरीकरण

पिछले पांच सालों से रोड में डामरीकरण नहीं हुआ है । जिसके चलते मार्ग खस्ताहाल है । अब रोड के सुधारीकरण की उम्मीद जगी है । जिसके लिए  अरुणा पंत, वृंदा जोशी, हादिम अंसारी,  मथुरा दत्त पांडे जिलाधिकारी का आभार जताया है। 

error: Content is protected !!