अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मोलेखाल में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले प्रमुख सल्ट-मरचूला हाईवे पर जल्द कार्य शुरू होगा।
यात्रियों को बदहाल सड़क से मुक्ति दिलाकर आवाजाही होगी सुगम
मिली जानकारी के अनुसार सल्ट-मरचूला हाईवे पर जल्द हॉटमिक्स होगा। इससे यात्रियों, पर्यटकों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आवाजाही सुगम बनाई जाएगी। अब लोनिवि इस हाईवे पर हॉटमिक्स कर इसका कायाकल्प करेगा। 3.35 करोड़ रुपये से इस पर हॉटमिक्स होगा। लोनिवि को इसके लिए 3.35 करोड़ की मंजूरी मिल गई है।