8,169 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां चैक बाउंस के एक मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा की अदालत ने अभियुक्त हरीश बिष्ट, निवासी कटारमल कोसी अल्मोड़ा को छह माह की सजा व 1 लाख 70 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। जुर्माना अदा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।
खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के कारण हो गया चैक बाउंस
वादी के अधिवक्ता विनोद फुलारा ने बताया कि अभियुक्त हरीश सिंह बिष्ट द्वारा धीरज कुमार जोशी को 1 लाख 50 हजार रुपये का चैक दिया गया था। खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के कारण चैक बाउंस हो गया। वादी ने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भिजवाया। नोटिस मिलने के बाद न ही अभियुक्त ने नोटिस का जवाब दिया और न ही धनराशि लौटाई।
1 लाख 70 हजार रुपये के जुर्माने व कारावास से किया दंडित
वादी ने चैक बाउंस मामले में न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य व गवाहों का परिसीलन कर न्यायायल ने अभियुक्त को छह माह का कारावास व 1 लाख 70 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया।
More Stories
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान