3,543 total views, 2 views today
आज अल्मोड़ा में भव्य शोभा यात्रा के साथ मां नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया है। शोभा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने विसर्जन से पहले मां नंदा-सुनंदा को विदाई दी। यह नंदा देवी मेला सात दिनों तक चला। इस अवसर पर मां नंदा-सुनंदा को बेटियों की तरह सजाकर नंदादेवी से विदा किया गया। मां नंदा सुनंदा की विदाई पर लोग मां के दर्शन को उमड़ पड़े।
श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां नंदा-सुनंदा को दी विदाई-
इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां नंदा-सुनंदा को विदाई दी। विदाई पर भी वर्षा ने मानो माहौल को और भावुक कर दिया। जिसके बाद देर शाम दुगालखोला में मूर्ति विसर्जित की।
More Stories
उत्तराखंड: खाद्य मंत्री ने राशन कार्ड के सही मानकों की दी जानकारी, ये परिवार होंगे राशन कार्ड के लिए अपात्र, जानें
उत्तराखंड: राज्य में 100 टॉपर बच्चों के लिए होगी यह व्यवस्था, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानें
रानीखेत: रानीखेत में वाहनों की नई पहचान अब यूके-20 नंबर से होगी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर