2,085 total views, 2 views today
देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। जिसमें अब युवाओं को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लग रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले में भी युवाओं को दूसरा डोज दिया जाना है। जिससे दूसरी डोज लगाने वाले युवाओं की दिक्कतें आज से कुछ हद तक कम हो जाएंगी।
पूर्व में बंद हुए दो केंद्रों को फिर से खोला गया-
आज से युवाओं की दूसरी डोज के लिए पूर्व में बंद हुए दो केंद्रों को फिर से खोल दिया गया है। रविवार यानि आज से उदय शंकर नाट्य अकादमी और भातखंडे संगीत महाविद्यालय में भी युवाओं का टीकाकरण होगा। जिले में 18 से 44 वर्ष के दूसरी डोज टीकाकरण के लिए आज से उदय शंकर नाट्य अकादमी और भातखंडे संगीत महाविद्याल दो केंद्रों को खोला जा रहा है।
स्लॉट बुक करना अनिवार्य-
विभागीय अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि दूसरे डोज के लिए भी पहली डोज की तरह स्लॉट बुक कर समय मिलने पर ही केंद्रों में पहुंचे।
युवाओं के दूसरी डोज के लिए मिली 2400 डोज-
इसके लिए कोवैक्सीन की 2400 डोज भी अल्मोड़ा को मिल गई है। जिसमें उदय शंकर और भातखंडे दोनों केंद्रों में रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का दूसरी डोज का टीकाकरण होगा। जिसमें युवाओं के दूसरी डोज के लिए कोवैक़्सीन की 2400 डोज मिली है।
More Stories
उत्तराखंड: सीएम धामी ने विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले 400 सेनानियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (14 अगस्त, रविवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, तृतीया, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: विक्टर मोहन जोशी जीजीआईसी एन टी डी अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झंडा रैली निकाली गई