पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण को एक बार फिर से फैलने से बचाने के दृष्टिगत समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ हीआमजनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा फिर से नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
कोविड नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक-
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार द्वारा बाजार अल्मोड़ा में आमजनमानस को लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
यात्रियों को मास्क वितरित कर मास्क पहनने की अपील-
इसी क्रम में दिनांक 02.12.2021 को प्रभारी चौकी भिकियासैण श्री ओम प्रकाश द्वारा सार्वजनिक वाहनों में बिना मास्क के यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क वितरित कर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी।