विधानसभा अल्मोड़ा की ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा व घरेलू कार्याे के साथ ही शारीरिक दक्षता के खेलों से जोड़ने का जागरूकता अभियान एवं खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं । ताकि बालिकायें शिक्षा व घरेलू कार्याे के साथ ही खेलों से जुड़कर अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सके । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की पहल ”खेल खेलो स्वस्थ रहो“ के अन्तर्गत आज उनकी सहयोगी टीम द्वारा विकास खण्ड हवालबाग की ग्राम सभा भांकड में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित बालिकाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिये कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा हैं, विभिन्न प्रकार के खेल हमारे शरीर के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं ।
शारीरिक दक्षता के खेलों से जोड़ने और उनके लिये खेल गतिविधियों को बढावा देने की आवश्यकता है
सहयोगी टीम ने श्री कर्नाटक के विचारों से अवगत कराते हुये कहा कि वर्तमान समय में बालिकाओं के शारीरिक/मानसिक विकास हेतु उन्हें शारीरिक दक्षता के खेलों से जोड़ने और उनके लिये खेल गतिविधियों को बढावा देने की आवश्यकता है । खेल-कूद स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में मददगार होते हैं । खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाते हैं साथ ही बालिकायें जब अपने साथियों के साथ खेलती हैं तो उनमें साहस,टीम भावना,निर्णय लेने की क्षमता,जोखिम उठाने जैसे गुणों का विकास होता है और उनका आत्म-विश्वास बढ़ता है । वर्तमान समय कोरोना महामारी से गुजर रहा है , ऐसी विषम परिस्थिति में भी खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर की इम्यूनिटी को बढा कर कोरोना महामारी से अपना बचाव भी कर सकते हैं । शारीरिक दक्षता के खेलों से बालिकायें शारीरिक रूप से मजबूत होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता- पिता व देश के गौरव को बढ़ा सकती हैं ।
खेल सामग्री वितरित किये जाने की पहल पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा प्रारम्भ की गयी जो अब अन्तिम चरण की ओर हैं
उन्होंने कहा कि विधानसभा अल्मोडा की प्रत्येक ग्राम सभाओं तथा तोकों की बालिकाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने,उन्हें खेल सामग्री वितरित किये जाने की पहल पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा प्रारम्भ की गयी जो अब अन्तिम चरण की ओर हैं । श्री कर्नाटक तथा उनकी विभिन्न सहयोगी टीमों द्वारा सैकडों गांवों की बालिकाओं तथा युवाओं को खेलों से जोड़कर विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री वितरित की गयी जिसके फलस्वरूप खेलों के प्रति जागरूकता अभियान सफलता के उच्च शिखर पर पहुंच चुका है। आज गांव-गांव में युवा/बालिकायें क्रिकेट,वालीवाल,बैटमिंटन खेलती हुई दिखायी दे रही हैं साथ ही युवा नशे के चंगुल से बचने में कामयाब हो रहे हैं , जो श्री कर्नाटक के प्रयासों का सफल परिणाम है । सहयोगी टीम के सदस्यों ने अपने संवाद में यह भी कहा कि जीवन में सफलता के लिये शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है । स्वस्थ रहने के लिये खेल और खेलों में सक्रिय रूचि लेनी चाहिये । इस प्रकार खेल जीवन में एक आवश्यक उद्देश्य की पूर्ति करते हैं । क्योंकि वे अच्छे स्वास्थ को सुनिश्चित करते हैं और एक अच्छे भविष्य का निर्माण भी करते हैं । उन्होने श्री कर्नाटक का संदेश अभिभावकों को दिया और कहा कि उनका भी उत्तरदायित्व है कि वे अपने स्तर से युवा/बालिकाओं तथा बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिये प्रोत्साहित करने के साथ ही अपने आस-पास के क्षेत्र में भी खेलों के प्रति सभी को जागरूक करें ।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सहयोगी टीम के सदस्य रश्मि काण्डपाल,दिव्या पाटनी,चित्रा खाती,किरन कोरंगा,डा.करन कर्नाटक,हेम चन्द्र जोशी तथा ग्राम की दिप्ती देबी,मंजू बिष्ट,प्रियंका बिष्ट,रजनी बिष्ट सहित ग्राम सभा की बालिकायें एवं बच्चे उपस्थित थे ।