अल्मोड़ा में संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों का नियमितिकरण करने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने मोर्चा खोला दिया है।
लंबे समय से कर्मचारी मांगों के निराकरण लगा चुके गुहार-
जिसमें गुरुवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने संगठन के बैनर तले डिपो कार्यालय में धरना दिया। जिसमें उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी मांगों के निराकरण को लेकर विभिन्न माध्यमों से गुहार लगा चुके है। लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिसमें कर्मचारियों ने संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों का नियमितिकरण करने, नियमित नहीं होने तक समान कार्य का समान वेतन देने, सभी संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों के प्रति माह 24 हजार न्यूनतम वेतन मान देने की मांग की है।
कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी-
प्रांतीय आह्वान पर संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी बुधवार आधी रात से कार्यबहिष्कार पर चले गए है। इस दौरान कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दी है।
यह लोग रहें मौजूद-
शाखा अध्यक्ष पुष्कर आर्य, शाखा मंत्री रविंद्र भंडारी, गुलाब सिंह, कृष्णा लोहनी, गोविंद राम, शिवराज सिंह, मनोज जोशी, जीवन टम्टा, उमाशंकर सिंह, प्रताप सिंह, ललित राणा, सुंदर सिंह कोरंगा, चंदन गिरी, पवन आदि मौजूद रहे।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई