पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा परिक्षेत्रीय स्तर पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं शिकायतों के समाधान हेतु सराहनीय पहल “मिशन अतिथि” शुरू कर पर्यटकों की शिकायतों का समाधान करने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
यहां लगाई “शिकायत/सुझाव पेटिका”-
डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाना प्रभारियों को उक्तानुसार कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक 05.01.2022 को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रामनगर-रानीखेत व रामनगर-गैरसैण मोटर मार्ग पर कुल 5 स्थानों (पुलिस सहायता केंद्र मोहान,डबरा सौराल बाजार,घट्टी तिराहा,कस्बा भतरौजखान व कस्बा भिकियासैण) में “शिकायत/सुझाव पेटिका” लगायी गयी है।
पर्यटकों को जागरूक कर दी जानकारी-
साथ ही पर्यटकों को जागरूक कर बताया गया कि टैक्सी चालकों,होटल/ढाबों के संचालकों के द्वारा ओवररेट व दुर्व्यवहार की शिकायतें व अन्य किसी भी प्रकार कि शिकायतें व सुझाव इन पेटियों में डाल सकते हैं, जिससे पुलिस द्वारा उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग