अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में विद्यार्थियों के लिए खास पहल की शुरुआत हुई है।
जरूरी पुस्तकें होंगी उपलब्ध
मिली जानकारी के अनुसार पुस्तकालय प्रबंधन ने खास पहल शुरू की है। अब एसएसजे विवि में विद्यार्थी अपने विषय की पढ़ाई के साथ आईएएस, पीसीएस की तैयारी भी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जरूरी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।
जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद
अब विद्यार्थी अपने विषय की पढ़ाई के साथ आईएएस, पीसीएस की तैयारी भी कर सकेंगे। पुस्तकालय में उनके पाठ्यक्रम के साथ ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी पुस्तकें उपलब्ध होंगी। इसमें एक लाख रुपये से यूपीएससी की तैयारी के लिए जरूरी पुस्तकों की खरीद होगी। पुस्तकालय प्रबंधन के मुताबिक भविष्य में इन पुस्तकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बताया है कि इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।