अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 10.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार फायर स्टेशन टीम द्वारा अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में कसार देवी, अल्मोड़ा में “द घुघुति होमस्टे अल्मोड़ा” का फायर रिस्क निरीक्षण किया तथा समस्त स्टॉफ को उपकरणों का संचालन प्रशिक्षण दिया गया ।
फायर स्टेशन अल्मोड़ा टीम
1- FS DVR मुकेश सिंह
2- RWFM आकांक्षा, रंजना