अल्मोड़ा: शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों को इण्टरसेप्टर पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

वाहन सीज किया गया

इसी क्रम में दिनांक 18.11.2021 को प्रभारी इण्टरसेप्टर जीवन सामन्त द्वारा दौराने चैकिंग चालक खुशाल सिंह पुत्र पान सिंह मेहरा निवासी ग्राम जीवल गंगोलीहाट पिथौरागढ़ वाहन संख्या यूके 04 एएफ 8212 अल्टो व अभय पाल पुत्र रमेश पाल निवासी जोग्युरा, जौलजीबी पिथौरागढ़ वाहन संख्या यूके 05 बी 7908 बुलेट को शराब के नशे में चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया है।