अल्मोड़ा: “International Day against Drug Abuse and illicit Trafficking”: जनपद के समस्त थानों ने ली देश को नशामुक्त बनाने की शपथ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 26.06.2024 को देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “International Day against Drug Abuse and illicit Trafficking” के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्म0गण को शपथ ग्रहण कराते हुए सभी को अपने जनपद/राज्य/देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।
    
रहें मौजूद

इसके साथ ही जनपद अल्मोड़ा के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थों को उक्त कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कराया गया।
शपथ ग्रहण के दौरान सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी, एलआईयू अल्मोड़ा के अधिकारी/कर्म0गण व पुलिस दूर संचार अल्मोड़ा के अधिकारी / कर्मचारी गण मौजूद रहे।

शपथ
   
प्रिय साथियों,
             युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जनपद अल्मोड़ा/ राज्य उत्तराखंड को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें।
मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूँगा।
जय हिन्द!