अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज जिला अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया।
किया सम्मानित
इस मौके पर जिला अस्पताल में उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। फ्लोरेंस नाइटिंगल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके कार्यों व योगदान को भी याद किया। साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगल को उनकी जयंती पर याद किया गया। साथ ही नर्सिंग अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमे नौ वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं 12 नर्सिंग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
किया यह आह्वान
इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने अपने संबोधन में कहा कि नर्स अस्पताल की रीढ़ हैं। इनके बिना अस्पताल का संचालन असंभव है। उन्होंने सभी से पूरे मनोयोग और समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
रहें मौजूद
इस मौके पर अध्यक्ष प्रेमलता रावत, सचिव नेहा ओल्सन, महामंत्री हिमानी पांडे, संगठन मंत्री मीनू भट्ट, प्रचार मंत्री सविता आर्या, डॉ. हेमा पांगती, डॉ. हेमलता, डॉ. कृतिका भंडारी, गौरा बोरा, सरिता सनवाल, ममता आर्या, मंजू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।