राष्ट्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन, “ऑपरेशन सिंदूर” में ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का किया जिक्र, पाकिस्तान को दिया यह कड़ा संदेश

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहें तनाव के बीच आज रात 8 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया

राष्ट्र को करेंगे संबोधित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए की बड़ी बातें बोली। जिसमे अपने संबोधन में पीएम ने यह बातें कही।
📌📌📌’ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं और न्याय के संकल्प का प्रतीक है।
📌📌📌6 मई की रात और 7 मई की सुबह दुनिया ने देखा कि न्याय का संकल्प कैसे परिणाम देता है। जब भारतीय मिसाइल और ड्रोन पाकिस्तान में गिरे, तो सिर्फ इमारतें नहीं टूटीं, बल्कि आतंकियों का हौसला भी चकनाचूर हो गया।
📌📌📌ऑपरेशन सिंदूर एक अटूट प्रतिज्ञा है- न्याय की प्रतिज्ञा. यह उन माताओं-बहनों को समर्पित है जिनके सिंदूर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया।
📌📌📌पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता से हत्या की गई। कहा कि यह हमला न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ था, बल्कि हमारे समाज को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश भी थी। त्योहार मनाने आए मासूम लोगों से उनका धर्म पूछकर गोलियां चलाई गईं। ये देश को तोड़ने की कोशिश थी, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे।
📌📌📌ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक रणनीतिक बदलाव है। 
📌📌📌भारत की सेनाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारी तीनों सेनाएं सीमा पर सतर्क हैं। ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत ने यह साबित किया है कि जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फैसले फौलादी लिए जाते हैं।
📌📌📌’मेक इन इंडिया’ डिफेंस इक्विपमेंट्स की भी तारीफ की और कहा कि भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता अब पूरी दुनिया देख रही है।
📌📌📌पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी।
📌📌📌टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते।
📌📌📌खून और एक साथ नहीं बहेगा। पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल सिंधि पर रोक लगाने के फैसले पर भारत कायम रहेगा।
📌📌📌”भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। हम आतंक पर वार करते रहेंगे।
📌📌📌भारत की सेना को खुली छूट दी है। भारत ने अभी सिर्फ आतंकी संगठनों पर कार्रवाई को स्थगित किया है। आने वाले समय में अगर आतंकवादियों ने कोई दुस्साहस करने की कोशिश की तो भारत की सेनाएं ऑपरेशन के लिए तैयार हैं।
📌📌📌आतंकवादियों ने देश की मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश की थी। लेकिन भारत ने आतंकियों के हेडक्वॉर्टर्स को उजाड़ दिए।
📌📌📌पाकिस्तानी सेना और सरकार जिस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, वह एक दिन पाकिस्तान को ही नष्ट कर देगा। अगर पाकिस्तान को बचना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे को पूरी तरह खत्म करना होगा। यही शांति का एकमात्र रास्ता है।
📌📌📌भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें वो आतंकी भी शामिल थे जो पिछले ढाई दशकों से भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे।
📌📌📌ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी पर हमने हमला किया है।
📌📌📌भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों जैसे स्कूल, अस्पताल और घरों को निशाना बनाया, लेकिन भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिन पर उन्हें बहुत गर्व था।
📌📌📌बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई,पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया।
📌📌📌भारत की तीनों सेनाएं हमारी एयर फोर्स, हमारी आर्मी, हमारी नेवी, हमारी बीएसएफ और भारत के अर्ध सैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।