3,023 total views, 2 views today
22 अगस्त को भाई बहनो के स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन था। वही दूसरी ओर चोरों की बढ़ती घटनाओं के बीच विगत रात्रि नगर के गोपालधारा निवासी स्व. चन्द्रशेखर पाण्डेय के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी की घटना की दर्ज कराई रिपोर्ट-
इस घटना के बाद स्व. पाण्डेय के भाई गोपाल दत्त पाण्डेय द्वारा चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी हैं।
अल्मोड़ा जन अधिकार मंच ने जताया आक्रोश-
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं के बढ़ने और गोपालधारा एंव धारानौला क्षेत्र में चोरी की चौथी घटना होने पर अल्मोड़ा जन अधिकार मंच ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। जिसमें जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी एंव वरिष्ठ परामर्शदाता मनोज सनवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र की पिछली चोरियां एंव विगत रात्रि हुई चोरी का शीघ्र पर्दाफाश करने ओर बाहरी क्षेत्रों से आये मजदूरों का पुलिस सत्यापन करने एंव नगर क्षेत्र में रात्रि पुलिस गश्त को बढा़ने की पुरजोर मांग की हैं।
आंदोलन को होंगे बाध्य-
जिसमें अल्मोड़ा जन अधिकार मंच ने कहा कि अगर अगर शीघ्र चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं किया गया तो वह ढीली कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
More Stories
बागेश्वर: खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से झुलसी युवती, मौत
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें
आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की जयंती आज, बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद सहित अनेक कुरीतियों पर लगाया था अंकुश