April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शुरू होने जा रही है रोजगार की पढ़ाई, 10 साल का लंबा इंतजार खत्म

उत्तराखंड से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सरकारी स्कूलों में रोजगार की पढ़ाई के कोर्सेज शुरू होने जा रहे हैं। 10 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के 200 माध्यमिक स्कूलों में डिप्लोमा कोर्स पर रोजगार से जुड़े 8 अलग अलग विषय शुरू होंगे।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे करेंगे लांच-

इस प्रोजेक्ट को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 27 अगस्त को लांच करेंगे। इसमें छात्र सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की पढ़ाई भी करेंगे। जिसके बाद छात्र 12 की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद से रोजगार भी शुरू कर सकेंगे।

इस कोर्सेज की होगी पढ़ाई-

जिसमें टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी, आईटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, ऑटोमोटिव, एग्रीकल्चर, मल्टीस्किलिंग, रीटेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, प्लंबर कोर्सेज में पढ़ाई करवाई जाएगी।