1,650 total views, 2 views today
अल्मोड़ा: कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती अल्मोड़ा में धूम धाम से मनाई गई । इस अवसर पर गुरुद्वारे में भारी तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ी । वहीँ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखा और नगर के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली ।
शबद-कीर्तनों की प्रस्तुतियां दी
गुरुनानक जयंती के अवसर पर लिंक रोड पर स्थित गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया । गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों ने सतगुरु नानक प्रगटिया आदि शबद-कीर्तनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर आर्मी कैंट स्थित गुरुद्वारे लंगर भी लगाया गया। जिसमें सैड़कों लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया ।
यह लोग रहे मौजूद
अमरजीत सिंह, सुनील सचदेवा, अरविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, बजेंद्रर सिंह, तसविंदर कौर, अमरजीत कौर, दिलजीत कौर, किट्टी, गुरदीप कौर, मनप्रीत कौर, संजम कौर, ऊषा रानी सचदेवा, अन्नू बोहरा, दीलजौत सिंह, सिमरजीत सिंह, रमनदीप कौर आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: दो बुजुर्गों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तारी को जुटी पुलिस
1 जुलाई से हफ्तें में मिलेंगी तीन दिन छुट्टी, 4 दिन काम, जानें नये लेबर कोड्स में क्या है खास
Health tips: थायराइड का रामबाण इलाज, इन घरेलू उपायों से मिलेगी मदद, जानें