अल्मोड़ा: दिसंबर के पहले सप्ताह में होगा आजीविका महोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक में दिसम्बर के पहले सप्ताह में आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिसमें आजीविका विभागों की ओर से कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। महोत्सव में उद्योग विभाग हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, उद्यान विभाग यूरोपियन वेजिटेबल पर आधारित, पशुपालन व्यवसायिक मुर्गी पालन, कृषि विभाग बीज संग्रहण व आजीविका विभाग मार्केटिंग व वैल्यू चयन पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। आजीविका संर्वद्धन उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ।


अधिकारियों को दिए निर्देश

शुक्रवार को डीएम वंदना सिंह ने महोत्सव के संबंध में कलक्ट्रेट में बैठक की । इस दौरान उन्होंने  अधिकारियों से लाभार्थियों के चयन कर उन्हें कार्यशाला में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आजीविका महोत्सव के दौरान फूड गैलरी भी लगाई जाएगी।

कोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा फोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे । और पर्यटन गतिविधियों के अंतर्गत मर्चुला में एंग्लिंग और अल्मोड़ा से रानीखेत तक माउंटेन बाइकिंग रैली आयोजित की जाएगी ।