अल्मोड़ा: साढ़े तीन लाख रु0 से अधिक के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यहां पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से  03 प्लास्टिक के कट्टो में  कुल 23.400KG अवैध गाँजा  बरामद किया  है। पुलिस ने दोनों  आरोपियों को  गिरफ्तार कर, वाहन सीज किया है ।

3,51,000/-रु0 का गांजा बरामद

दिनांक- 05/06/2022 को   देवेन्द्र सिह राणा थानाध्यक्ष सल्ट मय पुलिस टीम के द्वारा  थाना सल्ट के गेट के पास वाहन चैकिंग दौरान  वैगनार कार नं0- DL3CCL-4429 को रोककर चैक किया गया तो कार में 02 व्यक्ति सवार थे, जिनके पास से 03 प्लास्टिक के कट्टो में  कुल 23.400KG अवैध गाँजा कीमत- 3,51,000/-रु0 बरामद करते हुए, आरोपियों गिरफ्तार कर, वाहन सीज किया गया ।

धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत

थाना सल्ट में  धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
देवेन्द्र सिह राणा थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर  बताया कि यह गांजा उनके द्वारा जंगल व खेतो से स्वयं इकट्ठा कर अधिक दामो मे बेंचने के लिए दिल्ली व रामनगर ले जा रहे थे। आरोपी देवेन्द्र सिह रावत ड्राईवर है जो सराईखेत-दिल्ली गाड़ी चलाता है तथा आरोपी पंकज सिह नेगी का दिल्ली मे भी घर है, जो दिल्ली मे प्राईवेट नौकरी करता है।

ढाई हजार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया

नशे के तस्करों की गिरफ्तारी किए जाने पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

1- पंकज सिह नेगी उम्र 29 वर्ष  पुत्र श्री आलम सिह नेगी निवासी ग्राम- भंगलवाड़ी पो0 कुलान्टेश्वर थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा हाल- E-151/7 विश्वकर्मा कालोनी बदरपुर दक्षिण दिल्ली नई दिल्ली
2- देवेन्द्र सिह रावत उम्र 42 वर्ष  पुत्र श्री गोविन्द सिह रावत निवासी ग्राम मटखानी पो0 कुलान्टेश्वर थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम

1. श्री देवेन्द्र सिह राणा थानाध्यक्ष  सल्ट
2. कानि0  संजू कुमार थाना सल्ट
3.कानि0 मौ0 मंसूर थाना सल्ट
4.हो0गा0  श्याम सिह थाना सल्ट