धारदार हथियार से व्यक्ति पर वार करने पर 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार-
दिनांक 08.07.2021 को जगदीश चन्द्र निवासी तल्ला ओढ़खला राजपुरा के घर में एक व्यक्ति ने घुसकर उनके साथ गाली गलौच की और धारदार हथियार से उन पर वार कर घायल कर दिया। जिसकी कोतवाली अल्मोड़ा को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर उ0 नि0 श्री अमरपाल सिंह को मय का0 धनीराम तथा का0 मनोज मेहरा को भेजा गया। जिसके बाद अभियुक्त पंकज कुमार उम्र-30 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी झिरौली पो0 जनौटी पालड़ी थाना झिरौली बागेश्वर को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
व्यक्ति पर की गई कार्यवाही-
जिसके बाद कोतवाली अल्मोड़ा में व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0सं0 62/21 धारा 458/324/504/506 भा0द0वि0 एवं 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।