2,868 total views, 2 views today
पुलिस द्वारा लगातार लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग नशे की प्रवृत्ति को अपना रहे हैं। इसी संबंध में पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने अवैध गांजा किया बरामद-
इसी क्रम में दिनांक 09.07.2020 को उ0नि0 गिरीश चन्द्र पंत ने चैकिंग पैंसिया सल्ट के पास DL03CCM 2992 मारूति सुजूकी सेपीयूष पुत्र जय प्रकाश उम्र-24 वर्ष निवासी बीएसएनएल कालौनी ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 नई दिल्ली, इशान्त पुत्र बंशी लाल उम्र 32 वर्ष निवासी गोविन्दपुरी कालकाजी दिल्ली,नरेश पुत्र बृजभान निवासी गोविन्दपुरी कालकाजी दिल्ली उम्र-31 वर्ष, रोहित पुत्र फूल चन्द्र उम्र-26 वर्ष निवासी ब्रह्मपुरी चागरान दादरी गौतमबुद्ध नगर नोएडा के कब्जे से 10.339 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 51695.00 है।
4 तस्करों को किया गिरफ्तार-
जिसमें परिवहन करते हुए बरामद करने पर थाना सल्ट में मु0 अ0 सं0 12/21 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण प्राइवेट नौकरी करते है व सराईखेत से गांजा एकत्रित कर अपने पीने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। जिन्हें गिऱफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील