वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा-
इसी क्रम में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी द्वारा दुगालखोला के पास वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी यूके-01सी-1558 को रोककर चैक किये जाने पर चालक सुमित भण्डारी निवासी- तलाड़ स्यालीधार अल्मोड़ा को शराब के नशे में पाया गया।
चालक को किया गिरफ्तार-
जिस पर चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को सीज किया गया है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही-
इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद में कुल- 73 वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही, 01 वाहन सीज तथा 01 डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 77,000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।