3,100 total views, 6 views today
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा-
इसी क्रम में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी द्वारा दुगालखोला के पास वाहन चैकिंग के दौरान स्कूटी यूके-01सी-1558 को रोककर चैक किये जाने पर चालक सुमित भण्डारी निवासी- तलाड़ स्यालीधार अल्मोड़ा को शराब के नशे में पाया गया।
चालक को किया गिरफ्तार-
जिस पर चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को सीज किया गया है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही-
इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद में कुल- 73 वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही, 01 वाहन सीज तथा 01 डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 77,000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का तत्काल निदान करने की उठाई मांग